जमशेदपुर, अप्रैल 8 -- यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया ने सोमवार को टाटानगर स्टेशन का व्यापक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लेटफॉर्म नंबर चार और पांच की लंबाई 30 मीटर तक बढ़ाने का आदेश दिया। डीआरएम के जनवरी निरीक्षण में पार्सल कर्मचारियों कर्मियों ने प्लेटफॉर्म की लंबाई कम होने के कारण हो रही परेशानी बताई थी। उन्होंने बताया था कि लंबी दूरी की ट्रेनों से पार्सल चढ़ाने और उतारने में परेशानी हो रही है। ट्रेनों के ठहराव के समय में पार्सल नहीं उतरने से उपभोक्ता शिकायत दर्ज कराते हैं। सामान को दूसरे स्टेशन से मंगाना पड़ता है। लंबाई बढ़ने से पार्सल उतारने के साथ-साथ यात्रियों को भी सहूलियत होगी। कई बार दिव्यांग और महिला बोगी प्लेटफॉर्म के बाहर चली जाती है। डीआरएम ने स्टेशन के नई लि...