जमशेदपुर, जुलाई 13 -- चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ की उड़नदस्ता टीम ने टाटानगर के प्लेटफॉर्म नंबर एक से शुक्रवार की रात नशाखुरानी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें जामताड़ा के निरंजन मंडल उर्फ छानो मंडल और विदुर मंडल शामिल हैं। आरपीएफ की तलाशी में दोनों के पास से एटिवैन नामक नशे की 131 गोलियां, नशायुक्त दो बिस्किट पॉकेट, एक मोबाइल और 1140 रुपये नगद बरामद हुआ है। इधर, उड़नदस्ता टीम ने चक्रधरपुर आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट पीएस कुट्टी को नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी से अवगत कराया। शनिवार सुबह दोनों आरोपियों को टाटानगर जीआरपी में सौंप दिया गया। टीम के एएसआई बलबीर प्रसाद ने रेल थाने में दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। शिकार की तलाश में आए थे टाटानगर आरपीएफ और जीआरपी की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि सावन को लेकर ट्रेनो...