जमशेदपुर, जून 20 -- जमशेदपुर। टाटानगर रेलवे यार्ड की लाइन से पानी निकालने के लिए तीन मोटर लगाना पड़ा जबकि जेसीबी के माध्यम कई जगह पर लाइन के पास की सड़क को काटे गए है। वहीं, दूसरे दिन भी टाटानगर में 12 जोड़ी ट्रेनों को रेलवे ने अप-डाउन में रद्द किया है। मालूम हो कि, गुरुवार को रेलवे यार्ड की लाइन पर बारिश का पानी जमने की सूचना पर दक्षिण पूर्व जोन के रेल जीएम एके मिश्रा भी टाटानगर पहुंचे थे। जबकि, चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया 14 घंटे तक टाटानगर यार्ड की लाइन पर जमे रहे और रात डेढ़ बजे बाद लाइन से पानी निकलने पर डीआरएम चक्रधरपुर रवाना हुए। इधर, रेलकर्मी परिचालन सिस्टम को अपडेट करने में जुटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...