जमशेदपुर, फरवरी 21 -- ट्रेन से उतरने के दौरान गुजरात के कच्छ स्थित आदिपुर निवासी विश्वनाथ प्रसाद के सात लाख से ज्यादा के जेवर समेत 15 हजार रुपये चोरी हो गई। घटना 13 फरवरी को टाटानगर स्टेशन की है। यात्री ने टाटानगर रेल थाने में अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कराया है। इससे पहले हेल्पलाइन नंबर 139 पर शिकायत की थी। विश्वनाथ प्रसाद के अनुसार, भुज-शालीमार एक्सप्रेस से परिवार के साथ जमशेदपुर के भालूबासा आ रहे थे। टाटानगर स्टेशन पर ट्रेन के गेट पर दो लोग खड़े थे। उन्होंने सामान उतारने के दौरान सहयोग किया। संदेह है कि उन्हीं लोगों ने दोनों ट्राली बैग से सोने के नौ जेवर, चांदी का पायल व बिछिया चोरी की है। इधर, जीआरपी केस दर्ज कर स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की शिनाख्त हो सके। मालूम हो कि हरियाणा की सांची गिरोह टाटा से ...