जमशेदपुर, मार्च 16 -- जमशेदपुर। मुंबई की दो ट्रेनों से दो यात्रियों की मोबाइल टाटानगर स्टेशन के पास शुक्रवार को चोरी हो गई। इससे महाराष्ट्र के पालघर निवासी राजा नईमुद्दीन अंसारी ने मोबाइल चोरी का केस दर्ज कराया है जबकि मुंबई के चेंबर निवासी वसीम अकरम खान की मोबाइल मुंबई मेल से हावड़ा जाने के दौरान टाटानगर स्टेशन पर चोरी हुई है। रेल पुलिस दोनों यात्रियों की केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया ताकि आरोपियों की पहचान हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...