जमशेदपुर, जून 18 -- टाटानगर में वंदे भारत ट्रेनों के लिए मेंटेनेंस सेंटर निर्माण की प्रक्रिया शुरू है। दक्षिण पूर्व जोन में वंदे भारत ट्रेन के मेंटेनेंस सेंटर का प्रस्ताव तैयार है। दूसरी ओर, टाटानगर के पास लोको कॉलोनी में वंदे भारत व अन्य ट्रेनों के लिए मेंटेनेंस सेंटर की जगह चिह्नित हुई है। इससे रेलवे इंजीनियरिंग विभाग लोको कॉलोनी से अवैध कब्जा हटाने की तैयारी में है। जानकार बताते हैं कि नया मेंटेनेंस सेंटर आठ लाइन का होगा, जिसे बनाने में करीब 400 करोड़ रुपये खर्च की उम्मीद है। नए मेंटेनेंस सेंटर के तीन लाइन में कोच की मरम्मत व धुलाई की जाएगी, जबकि पांच लाइन में खाली कोच खड़ी होगी। नया मेंटेनेंस सेंटर बनने से ट्रेनों के रखरखाव में सहूलियत होगी। इससे टाटानगर से खुलने वाली अन्य ट्रेनों का मेंटेनेंस करने में भी रेलकर्मियों को सहूलियत होगी क...