जमशेदपुर, जुलाई 18 -- चक्रधरपुर मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण शनिवार को टाटानगर में छह जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द होगा। इनमें हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस, हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस, टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस, टाटानगर-राउरकेला मेमू, बरकाखाना-टाटानगर मेमू व आसनसोल-टाटानगर मेमू ट्रेनें शामिल हैं। इसके बाद ट्रेनें 22, 26, 29 जुलाई के साथ 2 अगस्त को रद्द रहेगा। जबकि, बड़बिल-टाटानगर मेमू ट्रेन 22 और 29 जुलाई को अपडाउन में नहीं चलेगी। वहीं, उत्कल एक्सप्रेस और साउथ बिहार एक्सप्रेस भी टाटानगर नहीं आकर बदले मार्ग से चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...