जमशेदपुर, दिसम्बर 9 -- टाटानगर-बादामपहाड़ मार्ग के तीन स्टेशनों पर एक-एक नया प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा। यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए चक्रधरपुर मंडल ने इसके निर्माण का आदेश दिया है। इसके तहत रायरंगपुर, बहलदा और आवंलाजुड़ी स्टेशन पर नया प्लेटफॉर्म तैयार किया जाएगा। रेल मंडल ने अभी वाणिज्य, इंजीनियरिंग, परिचालन समेत अन्य विभागों से प्लेटफॉर्म विस्तार की संभावनाओं पर संयुक्त सर्वे रिपोर्ट मांगी है। दरअसल, इस मार्ग के सभी स्टेशनों पर फिलहाल केवल एक प्लेटफॉर्म है, जहां से रोज तीन मेमू और दो जोड़ी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनें चलती हैं। प्लेटफॉर्म की कमी के कारण यात्रियों और रेलकर्मियों को दिक्कत होती है। इसी वजह से पहले चरण में तीनों स्टेशनों पर नया प्लेटफॉर्म बनाने की योजना बनी है, ताकि यात्री सुविधा बढ़ाई जा सके। अमृत भारत योजना के तहत भी रायरंगपुर...