जमशेदपुर, सितम्बर 22 -- टाटानगर स्टेशन से रविवार दोपहर रवाना बरहमपुर वंदे भारत ट्रेन का इंजन जखपुर व कटक के बीच बायरी स्टेशन के पास सांड़ से टकराकर रात 8.40 बजे क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रेन के टक्कर से सांड़ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बरहमपुर वंदे भारत के दो कोच भी इंजन के साथ क्षतिग्रस्त हो गए। इससे ट्रेन 15 मिनट से ज्यादा घटनास्थल के पास खड़ी रही। बाद में लोको पायलट ने किसी तरह ट्रेन को आगे बढ़ाया। वंदे भारत ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त होने की सूचना मंडल मुख्यालय में आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...