जमशेदपुर, मई 15 -- टाटानगर पोस्ट ऑफिस में रात में शराब पीने के मामले में डाक विभाग ने चार कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई है। तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है, जबकि ग्रामीण डाक सेवक को ड्यूटी से हटा दिया गया। केंद्रीय संचार मंत्रालय द्वारा संज्ञान लेने के बाद यह कार्रवाई की गई है। मामला तीन मई की रात करीब साढ़े आठ बजे का है। इस मामले में जांच के बाद मामला सही पाया गया था। वरीय डाक अधीक्षक परमानंद कुमार ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली जिसके बाद एएसपी (वेस्ट) परीक्षित सेठ ने मामले की और प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर तीन लोगों मेल ओवरसीयर अमित कुमार ठाकुर, एमटीएस नाइट गार्ड जीतेन्द्र कुमार और एलएसजी पीए नितेश कुमार शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। जबकि जीडीएस बीपीएम सूरज कुमार साहू को ड्यूटी से हटा दिया गया है। फिलहाल इस माले...