जमशेदपुर, नवम्बर 14 -- जमशेदपुर। टाटानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस अब फिरोजाबाद स्टेशन पर भी रुकेगी। रेलवे बोर्ड से ट्रेन के नए अस्थायी ठहराव का पत्र जारी हुआ है, लेकिन ठहराव के दिन की घोषणा अभी नहीं की गई है। बताया जाता है कि शिकोहाबाद स्टेशन व टुंडला जंक्शन के बीच फिरोजाबाद में जम्मूतवी एक्सप्रेस के रुकने से आसपास के सैकड़ों यात्रियों को आवागमन की नई सुविधा मिलेगी। यात्री मिलने पर रेलवे ट्रेन को स्थायी ठहराव देगा। इससे पूर्व 7 सितंबर से टाटानगर जम्मूतवी एक्सप्रेस को उत्तर प्रदेश के हाथरस स्टेशन पर अप-डाउन में ठहराव का आदेश हुआ था। जबकि, यात्री सुविधा में दक्षिण पूर्व जोन से टाटानगर-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस सरडीहा, टाटानगर-एर्नाकुलम टाटानगर एक्सप्रेस बिसरा, टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस सागरा, लोटापहाड़, कालुरा, जराईकेला, गरपोस, बिसरा, भालूलता, बामड़ा...