जमशेदपुर, दिसम्बर 27 -- टाटानगर गौशाला की आगामी सत्र की नई प्रबंध समिति के चुनाव में नाम वापसी की निर्धारित तिथि के बाद 25 पदों में से 21 पदों पर नामांकन प्राप्त हुआ। सभी नामांकित पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया, जबकि चार पद रिक्त रह गए। अध्यक्ष पद के लिए दीपक भालोटिया, कोषाध्यक्ष पद के लिए राजेश रिंगसिया तथा उपाध्यक्ष पद के लिए रतनलाल मेंगोतीया, राजेश जैशुका, दीनदयाल काउंटीया और कैलाश चंद्र अग्रवाल के नामांकन हुए। सह सचिव पद पर राजेश हरनाथका के नाम वापसी के बाद दीपक रामुक, प्रदीप मित्तल और प्रमोद सरायवाला के नामांकन शेष रहे। कार्यसमिति संरक्षक सदस्य पद के लिए गिरधारी लाल शर्मा, कमल भरतिया, संदीप गोयल, ऋषि शर्मा, अनीश खिरवाल, दिनेश काबरा और पंकज पाड़िया ने नामांकन किया। कार्यसमिति आजीवन सदस्य पद पर सुनील रिंगसिया और ...