जमशेदपुर, जुलाई 1 -- जमशेदपुर। मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा द्वारा 'पहली रोटी गौ माता की' कार्यक्रम के तहत टाटानगर गौशाला में 200 रोटी गौ माताओं को रोजाना खिलाते हुए आज चार वर्ष पूरे हो गये. संगठन के पदाधिकारियों ने उपरोक्त योजना को जारी रखने की घोषणा टाटानगर गौशाला में गौ माताओं को रोटी, गुड़, हरी सब्जी, चारा खिलाकर की। शाखा के अध्यक्ष बजरंगलाल अग्रवाल, महासचिव बबलु अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष सन्नी संघी ने अन्य लोगों से भी गौ माता की सेवा करने का आग्रह किया. टाटानगर गौशाला कमिटी के अध्यक्ष कैलाश सरायवाला और महासचिव महेश गोयल ने संगठन के इस प्रयास की सराहना की. मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा के अध्य्क्ष बजरंज अग्रवाल, सचिव बबलु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सन्नी संघी, ओमप्रकाश रिंगसिया, दीपक पारीक, पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष अभिषेक अ...