जमशेदपुर, जून 3 -- टाटानगर स्टेशन से सोमवार दोपहर रवाना गोड्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस के दो कोच में एसी फेल होने से यात्री भड़क उठे। सेकेंड एसी के ए-1 कोच के शौचालय में पानी भी नहीं आ रहा था। एसी काम नहीं करने और कोच में पानी नहीं होने की शिकायत यात्रियों ने रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर की थी, जबकि अन्य लोगों ने सोशल साइट एक्स पर अपनी परेशानी को साझा किया। टाटानगर से बोकारो तक यात्रियों की परेशानी पर ध्यान नहीं दिया गया। इससे यात्री भड़क उठे और बोकारो स्टेशन पर चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन रुकने पर आरपीएफ के जवान पहुंचे और चेन पुलिंग का कारण जाना। समस्या जानकर आरपीएफ ने यात्रियों को शांत कराने के साथ जल्द एसी की मरम्मत व पानी मुहैया कराने का आश्वासन दिया। इससे दोनों कोच के यात्री शांत हो गए। धनबाद स्टेशन पर रेल कर्मचारियों ने गोड्डा...