जमशेदपुर, जनवरी 4 -- जमशेदपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के आदेश पर शनिवार को दिनभर विभिन्न स्टेशनों और चलती ट्रेनों में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान टाटानगर खड़कपुर मेमू ट्रेन के दर्जनों यात्रियों पर बिना टिकट होने से जुर्माना लगा है। बताया जाता है कि 11 ट्रेनों की जांच में 178 बिना टिकट यात्री मिले थे, जिनसे 1 लाख 57 हजार रुपये से ज्यादा जुर्माना वसूला गया। दूसरी ओर,औचक जांच के दौरान गैर अप्रूवल पानी के 10 कार्टन जब्त किया गया। रेलवे जोन ने यात्रियों से अपील किया है कि उचित टिकट के साथ यात्रा करें और रेलवे नियमों का पालन करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...