जमशेदपुर, मार्च 3 -- जमशेदपुर। सुरक्षित ट्रेन परिचालन योजना के तहत टाटानगर से खड़गपुर स्टेशन के बीच तीन रेलवे ब्रिज की मरम्मत होगी। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से तीनों ब्रिज की मरम्मत का आदेश हुआ है। दूसरी ओर, थर्ड लाइन के लिए तैयार ब्रिज को परिचालन योग्य बनाया जाएगा। मालूम हो कि रेलवे वर्षों पुराने ब्रिज की समय-समय पर मरम्मत कराता है, ताकि ट्रेनों का परिचालन सामान्य रखकर खनिज लोड मालगाड़ियों को दौड़ाया जा सके। डेढ़ महीने पूर्व चक्रधरपुर मंडल के आधा दर्जन रेलवे ब्रिज की मरम्मत का आदेश हुआ था। इधर, चक्रधरपुर मंडल के कोल्हान एवं ओडिशा स्थित आठ पुराने रेलवे ब्रिज की मरम्मत का आदेश दक्षिण पूर्व जोन से पहले हुआ था। इनमें चाईबासा एवं राजखरसावां के पास का ब्रिज शामिल है। दूसरी ओर, टाटानगर से झारसुगुड़ा तक लाइन मरम्मत, गिट्टी बदलने और सफाई की भी योजना...