जमशेदपुर, सितम्बर 11 -- जमशेदपुर। झारखंड से राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेजकर टाटानगर में कोचिंग डिपो का काम जल्द शुरू करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि कोचिंग डिपो की प्रस्तावित राशि 400 करोड़ की स्वीकृति एवं बजटीय आवंटन रेलवे को जल्द करना चाहिए ताकि यात्री सुविधा और समयबद्ध परिचालन के लिए काम शुरू हो सके। राज्यसभा सांसद ने कहा कि भविष्य में ट्रेनों की संख्या और बढ़ेगी। ऐसे में कोचिंग डिपो नहीं बनने से दिक्कत होगी। इधर, दक्षिण पूर्व रेलवे जोन सलाहकार समिति के सदस्य अरुण जोशी ने बताया कि टाटानगर में वाशिंग लाइन ट्रेनों की संख्या के अनुपात में कम पड़ रहा है। रेलकर्मियों को ट्रेनों की खाली कोच रखने में दिक्कत हो रही है। नया कोचिंग डिपो बनने से कोच के रखरखाव में सहूलियत होगी। उन्होंने राज्यसभा सांस...