जमशेदपुर, अगस्त 1 -- जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन के रेल कर्मचारी और सफाई कर्मचारियों ने शुक्रवार को स्वच्छता अभियान की शुरुआत पहले दिन शपथ लिया कि, हम स्टेशन और आसपास के क्षेत्र को साफ रखेंगे। बताया जाता है कि, रेलवे बोर्ड के आदेश पर 1 अगस्त से 21 अक्टूबर तक देशभर के रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान चलना है। इस दौरान नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से स्टेशनों पर आयोजित होगा। दूसरी ओर, स्कूली छात्रों की स्वच्छता को लेकर निबंध और चित्रांकन प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...