जमशेदपुर, दिसम्बर 25 -- लखनऊ में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन का अधिवेशन सोमवार से शुरू हुआ, जिसमें टाटानगर और चक्रधरपुर मंडल के रेलकर्मियों ने आठवें वेतन आयोग को जल्द लागू करने, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने और रिक्त पदों को भरने की मांग उठाई। अधिवेशन में रेलकर्मियों और उनके परिवार की चिकित्सा तथा आवासीय समस्याओं को भी प्रमुखता से रखा गया। मेंस यूनियन के मंडल संयोजक मनोज सिंह ने बताया कि एआईआरएफ के अधिवेशन में देशभर के रेलकर्मियों ने तीन प्रमुख मांगों पर जोर दिया है। ट्रेनों की संख्या बढ़ने के अनुपात में कर्मचारियों की भर्ती नहीं होने से कार्यभार बढ़ रहा है। चक्रधरपुर मंडल में बकाया भत्ता भुगतान और विभिन्न विभागों में पदोन्नति भी लंबित है। इन मुद्दों को एआईआरएफ के महामंत्री ने रेलमंत्री और रेलवे बोर्ड के समक्ष रखते हुए समाधान का आश्वास...