जमशेदपुर, अप्रैल 19 -- टाटानगर के आसपास पांच रेलवे यार्ड का जल्द ही विस्तार किया जाएगा। इनमें आदित्यपुर, गम्हरिया, बृजराजपुर, कांड्रा और कुनकी के रेलवे यार्ड शामिल हैं। ढुलाई बढ़ाने के उद्देश्य से चक्रधरपुर मंडल में यह योजना तैयार की गई है। इसके तहत यार्ड विस्तार का प्रारूप बनाकर दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक के निरीक्षण के लिए प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे मंजूरी मिलने की उम्मीद है। चक्रधरपुर मंडल की विकास योजनाओं का जायजा लेने के लिए रेल जीएम दो-तीन दिनों में आ सकते हैं। जानकार बताते हैं कि आदित्यपुर, गम्हरिया, बृजराजपुर, कांड्रा और कुनकी के रेलवे यार्ड के विस्तार के तहत सभी स्थानों पर नई लाइन बिछाई जाएगी, ताकि यार्ड से मालगाड़ियों को थर्ड लाइन पर लाकर सुचारु रूप से चलाया जा सके। इससे न केवल रेलवे की ढुलाई क्षमता में वृद्धि होगी, बल्कि ...