जमशेदपुर, नवम्बर 22 -- टाटानगर रेलवे में ट्रेन टक्कर विरोधी यंत्र कवच लगाने का काम शुरू हो गया है। रेलवे तकनीशियन गोलपहाड़ी में कैरेज एंड वैगन विभाग की डिपो के पास लाइन और इंजन में कवच की मॉनिटरिंग के लिए टावर बना रहे हैं। इससे आसनबनी से आदित्यपुर स्टेशन तक कवच की मॉनिटरिंग होगी। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन दो चरण में 1556 किमी लाइन और करीब 1200 इंजन में कवच लगाने की तैयारी में है। इससे एक ही लाइन पर दो ट्रेनों की टक्कर रोकना संभव होगा। इंजन का लाल सिग्नल पार करने पर ऑटोमेटिक ब्रेक लगेगा। कवच हर मौसम में काम करने के लिए विशेष डिजाइन किया गया है। खड़गपुर मंडल में कवच लगाने का काम शुरू हो चुका है। टाटानगर लोको शेड के 24 से अधिक इंजन में कवच लगाया जा चुका है। रेलवे की योजना के अनुसार, हावड़ा से खड़गपुर, टाटानगर और राउरकेला होकर चक्रधरपुर मंडल के ...