जमशेदपुर, दिसम्बर 11 -- जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन पर कार्यरत दो वाणिज्य रेल कर्मचारी कामिनी और विजय को देहरादून में आयोजित ऑल इंडिया रेलवे पावरलिफ्टिंग टूर्नामेंट में कांस्य पदक मिला है। टाटानगर लौटने पर स्टेशन निदेशक सुनील कुमार ने दोनों रेल कर्मचारियों की हौसला अफजाई की। स्टेशन निदेशक ने बताया कि टाटानगर रेलवे के विभिन्न विभागों में एक दर्जन से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय के खिलाड़ी कार्यरत है। देहरादून में पदक हासिल कर इन्होंने टाटानगर स्टेशन और चक्रधरपुर मंडल का मान बढ़ाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...