जमशेदपुर, नवम्बर 13 -- टाटानगर की दो ट्रेनों के परिचालन क्षेत्र में जल्द ही बढ़ोतरी होगी। टाटानगर-कटिहार एक्सप्रेस रक्सौल या सीतामढ़ी स्टेशन जा सकती है, जबकि दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस बक्सर स्टेशन तक जाएगी। जमशेदपुर के सांसद विद्युतवरण महतो को दक्षिण पूर्व जोन ने यह आश्वासन दिया, क्योंकि सांसद ने जोनल रेलवे सलाहकार समिति की बैठक में दोनों ट्रेनों की परिचालन क्षेत्र बढ़ाने का मुद्दा उठाया था। रेलवे जोन ने सांसद को बताया कि अक्तूबर में दोनों ट्रेनों के परिचालन क्षेत्र में बढ़ोतरी का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड भेजा गया है। बोर्ड से आदेश आने पर टाटानगर-कटिहार एक्सप्रेस और दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन क्षेत्र बढ़ेगा। साउथ बिहार एक्सप्रेस के बक्सर जाने से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर और बलिया जिला के यात्रियों को भी जमशेदपुर से आवागमन मे...