जमशेदपुर, जून 26 -- जमशेदपुर। टाटानगर और आदित्यपुर स्टेशन पर तीन ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन लगेंगे ताकि जनरल टिकट के यात्रियों को काउंटर में लाइन नहीं लगना पड़े। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से यह आदेश हुआ है। इससे टाटानगर में एक और आदित्यपुर में दो एटीवीएम लगाने की तैयारी है। मालूम हो कि, टाटानगर स्टेशन के दोनों गेट पर अभी 6 एटीवीएम शुरू है। रेलवे टाटानगर और आदित्यपुर स्टेशन पर जल्द एटीवीएम संचालक नियुक्त करेगा। संचालक को रेलवे टिकट बिक्री के अनुसार कमीशन देगा। इसके लिए 17 जुलाई तक ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन संचालक के इच्छुक लोगों से वेतन मांगा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...