जमशेदपुर, अगस्त 4 -- जमशेदपुर। टाटानगर-आसनसोल मेमू ट्रेन 5 अगस्त को आद्रा तक ही जाएगी और निर्धारित समय पर लौटेगी। आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक को लेकर यह आदेश हुआ है। इससे ट्रेन आद्रा व आसनसोन के बीच रद्द रहेगी। दूसरी ओर, बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस का परिचालन 10 अगस्त को लाइन ब्लॉक के कारण डेढ़ घंटे प्रभावित होगा। ट्रेन को किसी स्टेशन पर रोका जा सकता है। वहीं, हटिया से खगड़पुर ट्रेन 6 व 9 अगस्त को तीन घंटे खुलेगी। इधर, टाटानगर से गुजरने वाली झाड़ग्राम-धनबाद मेमू ट्रेन 6 अगस्त को रद्द रहेगी। वहीं, चक्रधरपुर मंडल के लोटापहाड़ स्टेशन के पास मरम्मत कार्य के कारण 9 नौ से 25 अगस्त तक लाइन ब्लॉक होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...