जमशेदपुर, अक्टूबर 10 -- जमशेदपुर। आईआरसीटीसी टाटानगर के दो इंस्पेक्टर को ड्यूटी में अनुशासन और कार्य करने के कारण रेलवे बोर्ड में पुरस्कृत किया गया। इनमें संतोष कुमार और सुखदेव महतो शामिल है। बताया जाता है कि आईआरसीटीसी में रेलवे जोन की रिपोर्ट होने के योग्य सुपरवाइजर एवं कर्मचारियों का चयन किया था। टाटानगर स्टेशन की खान पान व्यवस्था और वंदे भारत ट्रेन के यात्रियों को रेलवे की सुविधा समय से मुहैया कराने में संतोष कुमार शुरू से सक्रिय है। मालूम होगी टाटानगर के रेल कर्मचारियों को इससे पूर्व दक्षिण पूर्व जोन और रेलवे बोर्ड से अवार्ड मिल चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...