जमशेदपुर, नवम्बर 20 -- टाटानगर रेलवे कैरेज एंड वैगन विभाग से लाखों के पार्ट्स (इलेक्ट्रोमेरिक पैड) की चोरी और गबन का मामला सामने आया है। आदित्यपुर आरपीएफ ने टाटानगर कैरेज विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर अजितेश कुमार कुमार और मुखियाडांगा से स्क्रैप व्यवसायी अनिल शर्मा उर्फ मनु को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया। मामले में राउरकेला का असद अंसारी फरार है। आरपीएफ इंस्पेक्टर एके सिंह द्वारा रविवार को स्क्रैप टाल से तीन टन ईएम पैड (इलेक्ट्रोमेरिक पैड) बरामद करने की विभागीय जांच होगी। अभी आरपीएफ गबन की आशंका पर जांच में जुटी है। वहीं, आरपीएफ में तीन दिन से शुरू कार्रवाई से रेलवे में हड़कंप है। बताया जाता है कि आरपीएफ ने गुप्त सूचना पर मुखियाडांगा स्थित अनिल शर्मा के स्क्रैप टाल में छापेमारी की थी। इससे मालगाड़ी वैगन में लगने वा...