वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 16 -- यूपी के गोरखपुर में नामी कंपनियों के नकली उत्पादों के अवैध कारोबार का बड़ा खुलासा हुआ है। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रेकिट बेंकाइजर (इंडिया) लिमिटेड और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के ब्रांड के नाम का दुरुपयोग कर नकली सामान बाजार में खपाए जाने की शिकायत पर पुलिस ने कंपनी प्रतिनिधियों के साथ छापेमारी की। इस दौरान लाखों का नकली माल बरामद किया गया है। स्पीड सर्च एंड सिक्योरिटी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के जांच अधिकारी शिवम गुप्ता ने गोरखनाथ थाने में लिखित शिकायत दी थी कि क्षेत्र में एक आपूर्तिकर्ता नामी कंपनियों के नकली उत्पादों को असली बताकर क्रय-विक्रय व सप्लाई कर रहा है। शिकायत पर पुलिस ने कंपनी की टीम के साथ ललितापुरम, राजेंद्र नगर कॉलोनी स्थित एक गोदाम पर छापा मारा। मौके पर प...