हरिद्वार, जुलाई 6 -- टाटवाला गांव में आजकल हाथियों ने जमकर उत्पात मचा रखा है। दिन ढलते ही हाथियों का झुंड खेतों में आ धमकता है। बारिश के चलते किसानो को पता नहीं चल पाता और हाथी रात भर गन्ने की फसल को रौंद रहे हैं। टाटवाला गांव में किसान परमजीत सिंह की गन्ने की करीब दो बीघा फसल को हाथी ने बर्बाद कर डाला। वहीं, सर्वण सिंह, कुलदीप सिंह के धान की रोपाई में घुसकर सब बर्बाद कर डाला। किसान जीत सिंह, अर्जुन सिंह, संतोख, संदीप लहरी, रत्न सिंह, मनजीत सिंह, राकेश सिंह आदि का कहना है कि जंगली जानवरों से किसान परेशान हैं। हाथी फसल उजाड़ रहे हैं। हर साल लाखों का नुकसान झेल रहे हैं। सोलर फेंसिंग क्षतिग्रस्त पड़ी है। वन विभाग से मरम्मत कराने की जहमत तक नही की। अब तो वन विभाग को फोन तक करना बंद कर दिया है, क्योंकि विभाग के पास कोई समाधान नहीं है।

हिंदी हिन...