पीलीभीत, मई 19 -- पूरनपुर, संवाददाता। नेपाल सीमावर्ती गांव में धर्मांतरण के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। गांव की महिलाओं ने सामूहिक रूप से निर्दोष जेल भेजे गए प्रधान पति के पक्ष में बोलते हुए चेतावनी दी है कि यदि मामले में निष्पक्ष जांच नहीं हुई और प्रधान पति को बेकसूर साबित नहीं किया गया तो आत्महत्या करेंगे। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। पूरनपुर तहसील में गांव सिंघाड़ा उर्फ टाटरगंज में धर्मांतरण का मामला बीते कई माह से चल रहा है। इसको लेकर लगातार प्रशासन की ओर से जांच भी जा रही है। एक दिन पूर्व गांव के लोगों ने खुली बैठक करते हुए धर्मांतरण के मामले को सिरे से नकारा था तो अब गांव की महिलाओं ने भी खुलकर प्रधानपति के पक्ष में बोलना शुरू कर दिया है। महिलाओं का कहना है कि प्रधान पति को बेकसूर हैं। मामला जमीन से जुड़ा था। धर्मांतरण का ...