जमशेदपुर, सितम्बर 20 -- टीचर एसोसिएशन ऑफ कोल्हान यूनिवर्सिटी (टाकू) के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। शुक्रवार को चुनाव समिति ने नामांकन करने वाले उम्मीदवारों की सूची जारी की। शनिवार को जांच के बाद रविवार को अंतिम सूची जारी होगी। कुल 15 पदों के लिए 33 ने नामांकन फॉर्म भरा, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए तीन, उपाध्यक्ष के लिए पांच पद है, जिसके लिए 11 उम्मीदवारों ने फॉर्म भरा। वहीं, महासचिव के लिए दो, सचिव के लिए पांच पोस्ट पर 11 उम्मीदवारों ने फॉर्म भरा। क्षेत्रीय सचिव के लिए चार और कोषाध्यक्ष के लिए दो उम्मीदवारों ने नामांकन कराया। वोटिंग प्रक्रिया 12 अक्तूबर को होगी। चुनाव समिति की ओर से बताया गया कि जितने भी उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है, सभी की जांच शनिवार को होगी। इसके बाद जारी शेड्यूल के अनुसार आगे की प्रक्रिया की जाएगी।

हिंदी ...