लातेहार, अगस्त 13 -- लातेहार, संवाददाता। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में भवन प्रमंडल के तहत किए जा रहे कार्यों की कार्य प्रगति की समीक्षा मंगलवार को की गई। बैठक में भवन प्रमंडल के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में विभिन्न निर्माण योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई और आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए गए। विशेष रूप से टाउन हॉल, लातेहार के सुदृढ़ीकरण कार्य की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता को कार्य की गुणवत्ता बनाए रखते हुए इसे शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने 15 अगस्त तक सॉलिड एवं लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट (एसएलआरएम) कार्यक्रम के तहत क्लीन एंड ग्रीन लातेहार के पांच केंद्र प्रारंभ करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दे...