शाहजहांपुर, मार्च 14 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर में टाउनहॉल वाली मस्जिद में इमाम ए मस्जिद हाफ़िज़ खालिद ने 12वीं तरावीह में बेहतरीन अंदाज़ में कुरान पाक की तिलावत करके कुरान ए पाक मुकम्मल किया, जिसमें बड़ी तादाद में लोगों ने तरावीह अदा की। अराकीन ए मस्जिद कमेटी व लोगों ने इमाम की गुलपोशी की व नज़राना पेश किया। शहर इमाम व शहर के तमाम उलेमाओं ने अपने बयानों को सामाईन तक पहुंचाया। मस्जिद कमेटी के सदर सैय्यद कासिम रज़ा ने दूर दूर से आए नमाज़ियों का इस्तकबाल किया। शहर इमाम हुज़ूर अहमद मंज़री ने मुल्क के अमन सुकून व तरक्की की दुआ की। इस मौके पर मुफ्ती राहिल रज़ा, हाफिज अतीक, मौलाना अनीस रज़ा, हाफ़िज़ इश्तियाक, हाफ़िज़ सैय्यद यज़दान रज़ा, डा. इदरीस, आबिद हुसैन, , मोहम्मद अहसन रज़ा, तनवीर खां, नवाब फैजान अली खां, नौशाद कुरैशी, रऊफ खां अ...