रामगढ़, फरवरी 12 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। छत्तरमांडू स्थित समाहरणालय स्थित टाउन हॉल में मंगलवार को इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर इंटरनेट दिवस मनाया गया। इस दौरान बेहतर इंटरनेट के लिए एक साथ थीम पर आधारित कार्यशाला हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त चंदन कुमार शामिल हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, सयुंक्त निदेशक (आईटी) सह जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद, अपर जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी मनीष चाहर, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर, पुलिस उपाधीक्षक (साईबर) चंदन वत्स उपस्थित थे। अतिथियों ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस बीच राधा गोविंद विद्यालय के बच्चों ने इंटरनेट का उपयोग और इंटरनेट कितना...