रामगढ़, अक्टूबर 11 -- रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। सीपीआर एवं फर्स्ट एड प्रशिक्षण के तहत शनिवार को उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में टाउन हॉल रामगढ़ में जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ। सीपीआर एवं फर्स्ट एड प्रशिक्षण के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम में ट्रांसजेंडर समूह के लोगों, अधिवक्ताओं, आंगनबाड़ी सेविका, जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मियों सहित बड़ी संख्या में अन्य लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान ने टाउन हॉल रामगढ़ में उपस्थित सभी को सीपीआर सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधित आकस्मिक परिस्थितियों में कार्य करने को लेकर प्रशिक्षण दिया। उपायुक्त ने प्रशिक्षण के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियां सभी के साथ साझा की। कहा कि मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है, कि आप सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें है, विशेष रूप से चिकित्सा उपचार के क्षेत्र में यह पहल ...