धनबाद, अगस्त 19 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता हिन्दी साहित्य विकास परिषद ट्रस्ट के 46वें स्थापना दिवस पर मर्यादा पुरुषोत्तम राम कथा का आयोजन होने जा रहा है। सात सितंबर को शहर के न्यू टाउन हॉल में राम कथा का वाचन साहित्यकार सह वक्ता एवं लोकगीत कथावाचक चिराग जैन करेंगे। यह जानकारी ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय आनंद, सचिव राकेश शर्मा, जयप्रकाश अग्रवाल, सीताराम सिंह, शिवबालक सिंह ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। चिराग जैन अपनी काव्य प्रस्तुति पुरुषोत्तम के लिए इन दिनों चर्चा में हैं। उन्होंने अपनी काव्य प्रस्तुति में दशरथ, भरत, लक्ष्मण, केकई समेत अन्य के मनोभावों का खूबसूरती के साथ चित्रण किया है। संजय आनंद व राकेश शर्मा ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्श जीवन चरित्र का प्रेरणादायी कार्यक्रम दो घंटे का होगा। कार्यक्रम में प्रवेश पत्र क...