कटिहार, जुलाई 29 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नगर विकास एवं आवास विभाग के सफाई अपनाओ - बीमारी भगाओ अभियान के तहत नगर निगम परिसर स्थित टाउन हॉल में सोमवार को एक विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। महापौर उषा देवी अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में नगर निगम में कार्यरत सभी सफाईकर्मियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों ने भाग लिया। सफाईकर्मियों ने शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। जांच के बाद सभी को आवश्यक दवाएं भी निशुल्क वितरित की गईं। इस मौके पर उपमहापौर मंजूर खान, नगर आयुक्त संतोष कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी राहुल कुमार एवं नूर अली खान, स्वच्छता निरीक्षक समेत अन्य निगमकर्मी भी उपस्थित रहे। स्वच्छता का असली सिपाही हैं सफाईकर्मी महापौर उषा देवी अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छता अभियान के असली सिपाही स...