भागलपुर, मई 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता चार मई को भागलपुर जिले के स्थापना दिवस के मौके पर टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिला उद्घोषक का बैग चोरी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम मनोरंजन झा है जो बेगूयराय के नीयामचंदपुरा का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से पीड़िता का पैन कार्ड, मेडिकल कार्ड और उनके पति के नाम का आधार व ड्राइविंग लाइसेंस भी बरामद किया है। घटना को लेकर रानीतालाब गंगा विहार कॉलोनी की रहने वाली अणिमा कुमारी ने पुलिस से शिकायत की थी। उन्होंने पुलिस को बताया है कि वे मंच पर उद्घोषणा कर रही थी और अपने बैग को स्टेज के कोने पर रख दिया था। बैग वहीं से चोरी हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की थी। पुलिस को पता चला था कि आरोपी की तरह ही दिखने वाला शख्स लहेरी टोला में मौजूद है। पुलिस ...