बोकारो, मई 30 -- जिले के टाउन हॉल में बिजली कनेक्शन करने में हो रही देरी को लेकर एमएसएमई के अध्यक्ष शशिभूषण ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा है कि जनता के पैसे से बनने वाला टाउन हॉल आज बिजली कनेक्शन नहीं होने के कारण सफेद हाथी बना हुआ है। जबकि दुर्भाग्यवश अभी तक बीएसएल प्रबंधन की ओर से टाउन हॉल में बिजली कनेक्शन नहीं दिया गया है। उन्होंने इस संबंध में उचित कदम उठाने का अनुरोध किया है। जिससे कि जल्द से जल्द इस टाउन हॉल में बिजली कनेक्शन दिया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...