सीवान, अगस्त 20 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। टाउन हॉल में कानू समाज के कुल देवता बाबा श्री गणिनाथ महाराज जी की जयंती 24 अगस्त रविवार को मनाई जायेगी। पूजा को वृहद रूप से संपन्न कराने के लिए शहर में बाबा गणिनाथ का फोटो लगाकर तोरणद्वार बनाया जाएगा। पूजन समारोह में लखनऊ का शिवालया म्यूजिकल ग्रुप रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। पूजा समिति के अध्यक्ष राजेश प्रसाद ने बताया कि बाबा गणिनाथ जी का पूजन सुबह 8 बजे से शुरू हो जायेगा। पूजा के उपरांत महाप्रसाद का वितरण 9 बजे से होगा। बाबा गणिनाथ जयंती समारोह के मुख्य अतिथि नगर परिषद की सभापति सेम्पी गुप्ता, महाराजगंज नगर पंचायत की सभापति शारदा देवी व बसंतपुर नगर पंचायत के सभापति अमित कुमार गुप्ता होंगे। पूजा समिति के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान संयोजक कैलाश कश्यप ने बताया कि पूजन समारोह मे...