दरभंगा, मई 15 -- दरभंगा/लहेरियासराय । कांग्रेस सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का कार्यक्रम मदारपुर आंबेडकर छात्रावास के बजाय गुरुवार को अब दिन के 11 बजे से टाउन हॉल में होगा। इससे पूर्व आंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिलने पर कांग्रेस के पदाधिकारी सकते में आ गए थे। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी। हालांकि नगर भवन में आयोजन की अनुमति मिलने पर टकराव की स्थति पर विराम लग गया। उधर, बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सुशील कुमार पासी ने बयान जारी कर कहा कि श्री गांधी का 15 मई को दलित, अति पिछड़ा और अल्पसंख्यक छात्रों के साथ संवाद कार्यक्रम होना तय था। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। यहां तक कि जिला प्रशासन ने आनन-फानन में टूटी सड़क भी बना दी। पूरे देश से दलित समाज के नेता राहुल गांधी के कार्यक्रम...