मेरठ, अगस्त 27 -- मेरठ। मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों, व्यापारियों ने समस्याएं बताईं और कमिश्नर से समाधान की मांग की। सर्राफा व्यापारियों ने ज्वेलरी पार्क को चिह्नित जमीन को मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा नीलामी से हटवाए जाने की मांग की। ज्वेलरी पर तीन फीसदी जीएसटी और कारीगरों द्वारा सोना लेकर भागने की घटनाओं का मुद्दा उठाया। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा टाउन हॉल में पार्किंग व्यवस्था ठीक न होने के उठाए मामले में कमिश्नर ने नगर निगम को निर्देश दिए कि एक सप्ताह में टाउन हॉल में पार्किंग व्यवस्था को पूर्ण कर लिया जाए। बैठक में उद्यमी पंकज कुमार जैन, सर्राफा व्यापारी विजय आनंद अग्रवाल, पंकज कुमार गुप्ता, चैंबर ऑफ एमएसमएई के निदेशक आशुतोष अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, संदीप अग्रवाल ने विभिन्न मुद्दों को उठाया। संचालन उपायुक्त उद्यो...