भागलपुर, अप्रैल 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता प्रमंडलस्तरीय मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025 का आयोजन सोमवार को टाउन हॉल में होगा। जिला शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि आयोजन सुबह 10.30 बजे से होगा। इसमें भागलपुर और बांका के 12 स्कूली बच्चे हिस्सा लेंगे। दरअसल, यह कार्यक्रम राज्य खेल प्राधिकरण एवं एक्स्ट्रा सी के संयुक्त तत्वावधान में बिहार की स्थानीय खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसका प्रथम चरण संपन्न हो चुका है, जबकि उसकी मेधा सूची भी तैयार हो गई है। अब विभागीय निर्णय के अनुसार प्रथम चरण में जिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर था और वह सफल नहीं सके, उन्हें वाइल्ड कार्ड एंट्री के तहत प्रमंडलीय स्तरीय प्रतियोगिता में फिर से भाग ...