भागलपुर, अगस्त 17 -- भागलपुर। इस्कॉन द्वारा रविवार को टाउन हॉल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम शाम 5:00 बजे से आरंभ होकर मध्यरात्रि तक चलेगा। इस अवसर पर विशेष रॉक टीम प्रस्तुति, मनमोहक श्रीकृष्ण लीला, भगवान के जीवन से जुड़ी सुंदर झांकियां तथा प्रसिद्ध नृत्य समूह द्वारा आकर्षक नृत्य-प्रस्तुतियां होंगी और प्रसाद वितरण भी किया जाएगा। कार्यक्रम में शहरी एवं आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जो भक्ति, संस्कृति और आनंद में डूबकर जन्माष्टमी का आनंद लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...