बिहारशरीफ, अगस्त 11 -- टाउन हॉल परिसर व रांची रोड पर 2 घंटा रहा जलजमाव ढाई घंटे की झमाझम बारिश में नीचले इलाकों में भरा पानी आम जनों को आने जाने में हुई परेशानी फोटो : आनंद पथ : बिहारशरीफ आनंद पथ में जलनिकासी व्यवस्था का जायजा लेते नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर में सोमवार की दोपहर ढाई ष्घंटे की झमाझम बारिश में नीचले इलाकों में ष्घंटों पानी जमा रहा। टाउन हॉल परिसर व रांची रोड पर बारिश खत्म होने के बाद लगभग दो घंटा तक जलजमाव रहा। इस दौरान नाला व बारिश का पानी एक रहा। उसी गंदे पानी से होकर लोग आते जाते रहे। अस्पताल चौके के बाएं लेन वाली सड़क में भी तीन ष्घंटों तक पानी जमा रहा। इससे आम जनों को आने जाने में परेशानी हुई। बाजार समिति परिसर, सिपाही कॉलोनी में भी जलजमाव रहा। मगध कॉलोनी में बारिश के दौरान नाला मे...