जहानाबाद, फरवरी 14 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। समीक्षा बैठक के दौरान अरवल नगर परिषद की अध्यक्ष साधना कुमारी ने मुख्यमंत्री से मांग किया कि अरवल ब्लॉक परिसर में निर्मित टाउन हॉल को कार्यालय नगर परिषद को हस्तांतरित कराया जाए ताकि उसे अतिक्रमण मुक्त कर उसका आम नागरिक के विकास से संबंधित सम्मेलन अथवा सभा एवं अन्य कार्य हेतु उपयोग किया जा सके। अरवल ब्लॉक परिसर में ही निर्मित अंबेडकर वाचनालय को कार्यालय नगर परिषद अरवल को हस्तगत कराया जाए। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रकार के सरकारी भूमि को कार्यालय नगर परिषद अरवल को हस्तांतरित किया जाए। ताकि आम नागरिकों के विकास एवं सुविधा से संबंधित कार्य निर्विघ्न रूप से कराया जाए। उन्होंने कहा कि नगर परिषद अरवल क्षेत्र अंतर्गत नाली के स्थाई निकासी हेतु ड्रेनेज निर्माण किया जाए ताकि नगर के गंदा पानी का निकासी ...