मुंगेर, अगस्त 15 -- मुंगेर, नगर संवाददाता। गुरुवार को नगर निगम गेट के पास टाउन हॉल को अतिक्रमण मुक्त कराने सहित अन्य मुद्दों को लेकर संगठन के अध्यक्ष संजय केसरी के नेतृत्व में लोकल बॉडीज एम्पलॉइज फेडरेशन ने आक्रोश प्रर्दशन किया। इस मौके पर अध्यक्ष संजय केसरी ने कहा, नगर निगम में अब तक हुई सभी हड़तालों से सिर्फ निगम प्रशासन और करदाताओं की फजीहत हुई है। मजदूरों को भी कोई फायदा नहीं हुआ लेकिन नेता मालामाल होते चले गये। इसलिए अब हमलोग नगर निगम में न तो खुद हड़ताल करेंगे और न ही 18 अगस्त से हड़ताल की साजिश को सफल होने देंगे। श्री केशरी ने कहा कि हड़ताल को नाकाम करने के बाद ही 16 अगस्त से पूर्व घोषित आमरण अनशन को अब 22 अगस्त से शुरू किया जाएगा। उन्होंने निगमायुक्त से मांग किया कि, एनजीओ शाइन एण्ड स्टैण्डर्ड फैसिलिटी मैनेजमेंट प्रा. लि. को ब्लैक लिस...