मुरादाबाद, सितम्बर 9 -- मुरादाबाद। मंगलवार को नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर एक साथ टाउन हाल व कचहरी पर अतिक्रमण के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया गया। इस दौरान टाउन हाल पर फड़ विक्रेताओं की प्रवर्तन दल से नोकझोंक भी हुई। प्रवर्तन दल के प्रभारी अविनाश गौतम व नईम हैदर के सख्त रुख के कारण विरोध ज्यादा देर तक जारी नहीं रह सका। सामान जब्तीकरण की कार्रवाई शुरू होते ही फड़ विक्रेताओं ने अपना-अपना सामान बटोरना शुरू कर दिया। इसी प्रकार कचहरी पर एसएसपी आफिस के सामने भी अवैध रूप से ठेले लगाने वालों को हटाया गया। यहां भी मामूली नोकझोंक का सामना निगम टीम को करना पड़ा। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...