शाहजहांपुर, नवम्बर 24 -- ठंड की शुरुआत होते ही नगर क्षेत्र में रैन बसेरों को तैयार करने की कवायद तेज हो गई है, लेकिन नगर निगम कार्यालय के ठीक सामने डूडा ऑफिस के नीचे संचालित प्रमुख रैन बसेरे की हालत बेहद खराब है। यहां फटे गद्दे, बदबू, मच्छरों का अंबार और गंदगी की वजह से गरीब व जरूरतमंद रात गुजारना तो दूर, कुछ मिनट रुकना भी मुश्किल हो गया है। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने लगभग एक सप्ताह पहले सभी नगर निगम और पालिकाओं को निर्देश दिए थे कि ठंड को देखते हुए सभी रैन बसेरे पूरी तरह तैयार कर लिए जाएं, ताकि कोई भी खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर न हो। निर्देशों के बाद नगर निगम ने तीन स्थायी और तीन अस्थायी रैन बसेरे तैयार करने की बात कही है। नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्रा का दावा है कि कुल 210 लोगों के लिए स्थायी रुकने की व्यवस्था तैयार है। हनु...