गाज़ियाबाद, फरवरी 22 -- -नगर आयुक्त ने जोनल प्रभारियों के साथ टाउन वेंडिंग कमेटी पर वर्चुअल बैठक की -ऐसे स्थान जहां बाजारों को लगाया जा सकता है उनकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर आयुक्त ने शनिवार को सभी जोनल प्रभारियों के साथ टाउन वेंडिंग कमेटी पर वर्चुअल बैठक की। उन्होंने दो दिन के अंदर जोनल प्रभारियों से नवनिर्वाचित टाउन वेंडिंग सदस्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा। साथ ही ऐसे स्थान जहां बाजारों को लगाया जा सकता है उनकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बैठक में साप्ताहिक बाजारों को व्यवस्थित करने के लिए कार्य योजना बनाई है। नगर आयुक्त ने बताया कि शासन के निर्देश पर सभी बाजारों में पीली पट्टी की लाइन खींची गई है। बाजार पूर्व की भांति लगते रहेंग...